UAN एक्टिवेटेड होने पर पी एफ की पासबुक, पी एफ बैलेंस एवं पी एफ क्लेम स्टेटस ऑनलाइन देखा जा सकता है |
UAN एक्टिवेट करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें |
पी एफ पासबुक देखने / डाउनलोड तथा क्लेम स्टेटस जानने के लिए :
गूगल पर पी एफ पासबुक सर्च करें अथवा यहाँ पर क्लिक करें |
पोर्टल पर UAN, पासवर्ड एवं कैप्चा को दर्ज करके लॉगिन करें
इन करने के बाद सदस्य आई डी का चयन करें
पासबुक देखने के लिए "View Passbook" पर क्लिक करें
पी एफ पासबुक डाउनलोड करने के लिए "Download Passbook" पर क्लिक करें | फाइल डाउनलोड के लिए उपलब्ध होते ही "Download File" पर क्लिक करें
किसी भी क्लेम की जानकारी के लिए "View Claim Status" पर क्लिक करें
ध्यान में रखने वाली जानकारी :
पी एफ पासबुक UAN एक्टिवेट होने के 6 घंटे बाद उपलब्ध होगी
भविष्य में पासवर्ड बदलने पर पासबुक, पासवर्ड बदलने के 6 घंटे बाद उपलब्ध होगी
Comments