इस लेख से हम जानेंगे UAN की आवश्यकता और इसे कैसे एक्टिवेट करें |
UAN एक 12 संख्या का नंबर है जो एक कर्मचारी को पहली बार पी.एफ. कटौती पर मिलता है | हर माह इस UAN से जुड़े पी.एफ. खाते में कर्मचारी एवं नियोक्ता की तरफ से अंशदान जमा होता है |
नौकरी बदलने के कारण बने विभिन्न पी.एफ. खाते इस UAN से जुड़ जाते हैं जिससे पूर्व में जमा पी.एफ. अंशदान का भी पता चलता है अथवा पेंशन के लिए ज़रूरी सेवा अवधि में भी कटौती नहीं होती |
UAN एक्टिवेट करने के फायदे :
KYC पूर्ण करने के बाद तथा नियोक्ता से अप्रूव कराने के बाद पी.एफ. के क्लेम ऑनलाइन ही डाले जा सकते है
पी.एफ. पासबुक ऑनलाइन देखकर मासिक अंशदान एवं बैलेंस देखने के सुविधा
अगर पहले भी एक UAN है तो पूर्व और वर्तमान UAN को एक में विलय कराने की सुविधा
अपना चालू मोबाइल नंबर जोड़कर हर महीने मोबाइल पर अंशदान जमा होने की सुचना प्राप्त करने की सुविधा
UAN एक्टिवेट करने के लिए :
Google पर PF Member Portal सर्च करें और सही लिंक को चुनें अथवा यहाँ क्लिक करें
Member E-Sewa Portal खुलने के बाद Important Links में स्थित Activate UAN पर क्लिक करें
ज़रूरी जानकारी जैसे UAN, नाम, जन्म दिनांक , मोबाइल नंबर एवं कैप्चा प्रदान करें | प्रस्तुत जानकारी EPFO के रिकॉर्ड अनुसार होनी चाहिए | जानकारी भरने के बाद Get Authorisation Pin पर क्लिक करें |
I Agree के सामने चेकबॉक्स को टिक करें और मोबाइल पर आये OTP को दर्ज करें |
UAN एक्टिवेट हो गया है | मोबाइल नंबर पर भेजे गए पासवर्ड से Member E-Sewa Portal पर जाकर लॉगिन करें |
ध्यान में रखने वाली जानकारी :
पी एफ पासबुक UAN एक्टिवेट होने के 6 घंटे बाद उपलब्ध होगी
भविष्य में पासवर्ड बदलने पर पासबुक, पासवर्ड बदलने के 6 घंटे बाद उपलब्ध होगी
Comments